कनॉट प्लेस दिल्ली की एक शाम

इस पोस्ट को शुरुआत से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

काफी समय से आगे की पोस्ट को लिखने के बारे में लिखने के बारे में सोच रहा था । पर समय नहीं मिल पाने के कारण ऐसा नही हो सका । फिलहाल उस दिन सायं ५ बजे हम लोग कनॉट प्लेस, जोकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास है, पहुँच चुके थे । मेट्रो स्टेशन से बाहर निकले तो सामने सच में क्या नज़ारा था । ऐसा लग रहा था की हम कहीं विदेश में हो । मेरे किसी दोस्त ने बताया था की कनॉट प्लेस में काफी विशाल तिरंगा ध्वज है जोकि बहुत बड़ा है । इसलिए और भी इच्छा हो रही थी । आज मै उसी जगह पर था मेरे साथ में मेरे दोस्त मंजीत के लिए भी एक नया अनुभव था ।



फिलहाल मेट्रो स्टेशन से बाहर निकालकर हम कनॉट प्लेस के मुख्य बाजार में थे । चारो और बाजार की रौनक देखने लायक थी । हम लोग मुख्य बाजार में घूमते हुए कुछ देर बाद उसी पार्क में पहुंचे जहाँ काफी विशाल भारतीय तिरंगा लगा हुआ था । कुछ फोटो भी लिए । पार्क के ही मध्य में एक संगीत कार्यक्रम चल रहा था । कुछ देर इस प्रोग्राम का भी आनंद लिया । तब तक समय भी हो गया था । फिलहाल ६:३० बजे सायं को घूमने और फोटो लेने के बाद हम लोग राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर आये । नोएडा की और जाने वाली मेट्रो ट्रेन का इंतज़ार था । कुछ समय इंतज़ार करने के बाद यह प्लेटफॉर्म पर आ गयी और यमुना बैंक, अक्षरधाम, मेट्रो सेक्टर १५ होते हुए लगभग ८:०० बजे बापस अपने रूम पर आ गए । 

चलिए इस यात्रा की कहानी कुछ फोटों की जुवानी आप भी आनंद लें -



संगीत कार्यक्रम




कनॉट प्लेस: कुछ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बारे में 
हमारे सहमित्र मंजीत जी 




No comments:

Post a Comment