दिनाँक - १५ नवम्बर दिन - रबिबार
अभी पिछले दिनों दिवाली छुट्टियों पर घर जाना हुआ । मेरा घर उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में पड़ता है । दिवाली के बाद ही अकस्मात ही नेपाल जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ । मै अपने भाई और जीजा जी के साथ अपनी नैनीताल यात्रा की चर्चा कर रहा था । इसी सिलसिले में बात आगे नेपाल यात्रा पर आ गयी और जाने का प्रोग्राम भी बन गया ।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की मेरे यहाँ से नेपाल ज्यादा दूर नहीं है यह करीब १०० किलोमीटर पड़ता है । जहाँ बस या प्राइवेट साधन से २-४ घंटे में आसानी से जाया जा सकता है । नेपाल बॉर्डर जोकि गौरीफंटा, भारत और धनगढी, पश्चिमोत्तर नेपाल के मध्य स्थित है । गौरीफंटा से पहले ही प्रसिद्ध दुधवा नेशनल पार्क भी है जो पलिया कस्बे के अंतर्गत अाता है और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में पड़ता है ।