Showing posts with label Delhi Metro. Show all posts
Showing posts with label Delhi Metro. Show all posts

कनॉट प्लेस दिल्ली की एक शाम

इस पोस्ट को शुरुआत से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

काफी समय से आगे की पोस्ट को लिखने के बारे में लिखने के बारे में सोच रहा था । पर समय नहीं मिल पाने के कारण ऐसा नही हो सका । फिलहाल उस दिन सायं ५ बजे हम लोग कनॉट प्लेस, जोकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास है, पहुँच चुके थे । मेट्रो स्टेशन से बाहर निकले तो सामने सच में क्या नज़ारा था । ऐसा लग रहा था की हम कहीं विदेश में हो । मेरे किसी दोस्त ने बताया था की कनॉट प्लेस में काफी विशाल तिरंगा ध्वज है जोकि बहुत बड़ा है । इसलिए और भी इच्छा हो रही थी । आज मै उसी जगह पर था मेरे साथ में मेरे दोस्त मंजीत के लिए भी एक नया अनुभव था ।


एक सफर दिल्ली मेट्रो के साथ

अभी कल की ही बात है । आफिस की छुट्टी होने के कारण कमरे पर मै और मेरा दोस्त मंजीत जोकि हमारे ही गृहजनपद शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर  के रहने वाले हैं । हम लोग आपस में दूर के रिश्तेदार भी हैं । हम लोगों ने निश्च्य  किया कि आज मैट्रो रेल की यात्रा का लुत्फ उठाया जाये । अपनी योजना के अनुसार हम लोग लगभग दोपहर का भोजन करने के बाद दोपहर के लगभग साढ़े ग्यारह बजे मेट्रो सेक्टर  १५  नोएडा स्टेशन पर पहुंचे । चूँकि मेट्रो स्मार्ट कार्ड होने की वजह से स्टेशन पर कोई दिक्कत नहीं हुई और हम लोग ट्रेन का इंतज़ार करने लगे जोकि नॉएडा सिटी सेंटर से द्वारका की और जा रही थी । थोड़ी देर बाद ट्रैन प्लेटफॉर्म पर आ गयी और हम ट्रैन में चढ़ गए । चूँकि दिल्ली मेट्रो यातायात का सुबिधाजनक होने तथा समय की बचत के कारण इसमें हमेशा ही भीड़ रहती है। बहुत ही किस्मत अच्छी हो तो सीट पर बैठने का अवसर मिल सकता है अन्यथा सफर खड़े खड़े ही करना पड़ता है |