Showing posts with label इंद्रप्रस्थ पार्क. Show all posts
Showing posts with label इंद्रप्रस्थ पार्क. Show all posts

एक सफर : इंद्रप्रस्थ पार्क , दिल्ली

दिनाँक : २४ दिसंबर


अभी क्रिसमस की छुट्टियाँ होने की वजह से सप्ताहंत पर ३ दिन का अवकाश मिल रहा था । मन में काफी विचार चल रहे थे की कहाँ घूमने जाया जाये । कभी उत्तराखंड , कभी हिमाचल लेकिन मौसम की वजह से यहाँ जाने का मन नहीं था । फिर भी कहीं ना कहीं घूमने के लिए उत्सुकता चल रह थी । इसी सिलसले में दिल्ली के ही कुछ ऐतिहासिक जगह पर जाने का निस्चय किया ।

अपने प्रोग्राम के अनुसार हम लोगों मै और मेरे सह मित्र अजय ने यह निस्चय किया की आज पहले तो इंद्रप्रस्थ पार्क चलते हैं और फिर हुमाऊं का मकवरा और  चिड़ियाघर । इसी अनुसार सुबह ११ बजे रूम से निकालकर मेट्रो सेक्टर १५ होते हुए इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पहुँचे । वैसे तो कई लोग इस बात से परिचित होंगे की इंद्रप्रस्थ पार्क दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन और सराय काले खां रेलवे स्टेशन के पास ही है । फिलहाल मेट्रो स्टेशन पर उतरकर वाहर निकले कुछ नास्ता करने के बाद अपने इस सुहाने सफर के लिए तैयार हो गए । कुछेक ऑटो वालों से पता किया की पार्क कितनी दूर है तो उन्होंने ३-४ किलोमीटर बताया । एक ऑटो वाले से बात की और वह ३० रुपये में पार्क तक चलने को तैयार हो गया । करीब १५-२० मिनट बाद हम लोग इंद्रप्रस्थ पार्क के गेट के पास पहुँच गए ।