दिल्ली अन्तर्राज्यीय बस स्टेशन से जुड़ीं कुछ जानकारियाँ

दिल्ली अन्तर्राज्यीय बस स्टेशन के  मुख्य पूंछतांछ नंबर्स
क्या आप बस से हिमाचल या राजस्थान जाने के बारे में सोंच रहे हैं ? इसके लिए आवश्यक है की बस यातायात और सड़क परिवहन के बारे में जानकारी हो । इससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं और दिक्कतों से भी बच सकते हैं । दिल्ली में मुख्यतः ३ अन्तर्राज्यीय बस स्टेशन हैं जहाँ से कई राज्यों के लिए आसानी से बसें उपलब्ध हैं । इनमे से मुख्य बस स्टैंड आनंद विहार , कश्मीरी गेट और सराय काले ख़ान बस स्टेशन ।  राजस्थान परिवहन निगम का अपना स्टैंड बीकानेर हाउस में है जयं से राजस्थान के लिए बसें चलती हैं । हिमाचल रोडवेज की भी डीलक्स बसें हिमांचल भवन से चलती हैं ।

आनंद विहार , कश्मीरी गेट और सराय काले ख़ान बस रोडवेज  के कुछ मुख्य पूंछतांछ नंबर्स :-

ISBT Anand Vihar Enquiry Telephone Numbers - 011 - 22152431, 22148097
यहाँ से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बसें आसानी से उपलव्ध हैं ।



ISBT Sarai Kale KhanTelephone number- 011 - 24358343, 24358092, 24698343
यहाँ से राजस्थान ,हरियाणा , मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए बसें आसानी से उपलव्ध हैं ।

ISBT Kashmeeri Gate Telephone numbers- 011 - 23865181, 22960290, 22968836, 23868836 Ext – 217

यहाँ से आपको  पंजाब ,हरियाणा ,चंडीगढ़ ,जम्मू कश्मीर आदि राज्यों के लिए आसानी से बसें मिल जाएँगी ।

 Enquiry Number of DTC Local Bus - 011 - 23317600

Enquiry UP Roadways Delhi - 91-11-22968709

Enquiry Haryana Roadways Delhi - 91-11-22961262

Enquiry Punjab Roadways Delhi- 91-11-22967892

Enquiry Himachal Roadways Delhi- 91-11-22966725

Enquiry Rajasthan Roadways Delhi - 91-11-22919537

Enquiry J&K RoadwaysDelhi - 91-11-23324511

 विभिन्न राज्य सड़क परिवहन निगम की वेबसइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है जो इस प्रकार हैं :-

http://www.upsrtc.com/ 
http://utc.uk.gov.in/
http://rsrtc.rajasthan.gov.in/
http://www.pepsurtc.gov.in/
http://hartrans.gov.in/
http://hrtc.gov.in/hrtc/default.aspx
http://www.jksrtc.co.in/
http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_dtc/DTC/Home

No comments:

Post a Comment