दोस्तों कैसे हैं आप सब, आशा करते हैं आप सब अच्छे होंगे!
तो पिछले ब्लॉग में आपने देखा कि मैं दिल्ली वापसी के लिए जयपुर स्टेशन आ गया था, वापसी में ट्रेन का मैने तत्काल में स्लीपर से टिकट करा लिया था, लेकिन वीडियो और फोटो की वजह से शीट पर बहुत कम देर बैठना हुआ, बाकी नीचे पूरा वीडियो है, आप वहां देख सकते हैं कैसा रहा ये सफर..