दिनांक : ९ अप्रैल
अभी कल ऐसे ही दिल्ली में कम चर्चित लेकिन बावली में उत्कृष्ट उग्रसेन की बावली, दिल्ली जाना हुआ | यहाँ तक पहुंचना वेहद आसान है | वैसे तो ज्यादातर लोग पहले भी यहाँ गए होंगे लेकिन फिर भी जानकारी के लिए बताते चलें कि यहाँ पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन बाराखंभा रोड है जो राजीव चौक से ठीक पहले दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन यानि की नॉएडा सिटी सेण्टर से द्वारका जाने वाली लाइन पर है | उग्रसेन की बावली बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन से महज ५०० मीटर ही है और आप आसानी से पैदल भी जा सकते हैं | दिल्ली के अन्य स्थानों की तरह उतनी प्रसिद्ध तो नहीं लेकिन हाँ एक बार देखने योग्य है | चलिए अब कुछ फोटो के माध्यम से इस यात्रा की जुवानी :-
अभी कल ऐसे ही दिल्ली में कम चर्चित लेकिन बावली में उत्कृष्ट उग्रसेन की बावली, दिल्ली जाना हुआ | यहाँ तक पहुंचना वेहद आसान है | वैसे तो ज्यादातर लोग पहले भी यहाँ गए होंगे लेकिन फिर भी जानकारी के लिए बताते चलें कि यहाँ पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन बाराखंभा रोड है जो राजीव चौक से ठीक पहले दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन यानि की नॉएडा सिटी सेण्टर से द्वारका जाने वाली लाइन पर है | उग्रसेन की बावली बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन से महज ५०० मीटर ही है और आप आसानी से पैदल भी जा सकते हैं | दिल्ली के अन्य स्थानों की तरह उतनी प्रसिद्ध तो नहीं लेकिन हाँ एक बार देखने योग्य है | चलिए अब कुछ फोटो के माध्यम से इस यात्रा की जुवानी :-
इसी मोड़ से मुड़कर आप उग्रसेन की बावली आसानी से जा सकते हैं | |
बढ़िया लेख. कुछ दिनों पहले मैं फ़िरोज़ शाह कोटला गया था तो उधर भी एक बावली थी. उसके विषय में इधर लिखा था : http://duibaat.blogspot.com/2017/03/Firoz-Shah-Kotla.html
ReplyDeleteवो पर्यटकों के लिए बंद थी. ये खुली हुई लग रही है. इसके विषय में सुना तो था लेकिन जाना का मौका लग नहीं पाया. जल्द ही जाने की कोशिश करूँगा.
धन्यबाद विकास जी
Deleteअच्छा लेख नीतिन जी।
ReplyDeleteधन्य्बाद सचिन भाई,
ReplyDeleteअब तक देखा नहीं इस बावली को, देखते है कब मौका मिलता है।
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यबाद सन्दीप भाई, वैसे इस बाबली तक पहुँचना वेहद आसान है, बाराखम्बा मैतरो स्टेशन के बिल्कुल पास ही है,जब भी समय मिले तो एक बार अवश्य जा कर देखियेगा |
ReplyDeleteइस बार दिल्ली जाते ही देखना है इस जगह को....
ReplyDeleteरोहित जी बिल्कुल एक बार जाना तो बनता ही है, बाराखम्बा मैतरो स्टेशन के बिल्कुल पास ही है, इस बावली तक यहाँ से पैदल ही जा सकते है |
DeleteBAhut hi acha vivran , maine abhi tak nahi dekha is babli ko lagta hai ab dekhna hi padega
ReplyDeleteधन्यवाद सर जी, ऐसे ही संवाद बनाये रखियेगा
DeleteThanks Ankita
ReplyDelete