अभी पिछले सप्ताह रबिबार को लाल किला जाना हुआ । इस यात्रा में मेरा साथ दिया मेरे सहमित्र अजय जी ने जोकि मेरे सहमित्र और साथ ही रहते हैं । इस सफर पर निकलने से पहले हम लोगों ने यह निस्चय किया था कि पहले लालकिला घूमा जायेगा और उसके बाद समय रहने पर मुग़ल गार्डन या फिर पालिका बाजार । इसी उद्देश्य से हम लोग सुबह में करीब १० बजे निकलकर मेट्रो सेक्टर १५ होते हुए ११:३० बजे चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे । लालकिला और मुग़ल गार्डन दोनों ही दर्शनीय स्थल यहाँ से पास में ही है । या फिर हम कह सकते हैं कि ये स्थान पुरानी दिल्ली के पास हैं ।
फिलहाल चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकले तो सामने पुरानी दिल्ली स्टेशन है दिखाई दिया । बाहर मुख्य सड़क पर आते हुए हम लोग लालकिला जाने के लिये पता करने लगे । कुछ देर पूंछने पर पता चला कि कुछ दूर है इसलिए एक ऑटो वाले से बात की और ५० रुपये में लाल किला चलने के लिए तैयार हो गया ।
करीब १५ मिनट के बाद हम लोग लालकिला पहुँच गए थे । मैंने अभी तक लालकिला को जो चित्रों के माध्यम से देखा था आज काफी नज़दीक से देख कर अच्छा लग रहा था । वैसे तो लालकिला के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है इसलिए ज्यादा लिखने का मन नही है । कुछ फोटो के माध्यम से आप लालकिला और उससे जुड़ी तस्वीरों को देख सकते है -
लालकिला के सामने मंदिर |
प्रवेश के लिए टिकट |
संग्रहालय के अंदर |
No comments:
Post a Comment